एक आदमी बोट से कही जा रहा था …🚣
अचानक से ज़ोर से हवा चली और उसकी बोट पलट
गयी .!㊗
उसे तैरना नही आता था ..
वो प्रार्थना करने लगा🙏
“भगवन , अगर मुझे बचा लिया तो में गरीबो में 21
किलो लड्डू बाटूंगा .!”🍪🍪
फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी सी लेहरे उसे
ज़मीं पे ले गयी .
वो खड़ा हुआ , और हस्ते हुए ऊपर देख के बोला ,
“हाहा, कैसे लड्डू , कौनसे लड्डू ..?” 😄😝
फिर ज़ोर से हवा चली और एक बड़ी लहर ने उसे
वापिस पानी में खीच लिया .
वो फिर चिल्ला के बोला ..
“मतलब मैं पूछ रहा था बेसन के या बूंदी के ..!! 😂
Men will be men
ReplyDelete